हरदोई,शिव सत्संग मंडल का शिवोत्सव नरसियामऊ 27 मई को
हरदोई।शिव सत्संग मण्डल का शिवोत्सव 27 मई को थाना पाली के ग्राम नरसियामऊ में सायं 08 बजे से आयोजित होगा।
यह जानकारी देते हुए आयोजक राम निवास ने बताया कि इस धर्मोत्सव में मंडलाध्यक्ष आचार्य अशोक,प्रवचनकर्ता राजेश पाण्डेय, डॉक्टर कालिका प्रसाद,यमुना प्रसाद,प्रचारक प्रेम भाई,रवि कुमार वर्मा,राम अवतार,रवि लाल के अलावा भजनोपदेशक श्रीकृष्ण,राम चन्द्र आदि सम्मिलित रहेंगे।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर मुरारी लाल गुप्ता होंगे। केन्द्रीय संयोजक अम्बरीष कुमार सक्सेना एवं मोहित राजपूत के संयुक्त संचालन में होने वाले इस शिवोत्सव में सात्विक प्रवृत्ति के धर्म प्रेमीजनों, सत्संगी बंधुओं एवं बहनों को आमंत्रित किया गया है।