महमूदाबाद,पेस संस्थान ने कोविड़ 19 टीकाकरण परियोजना समापन पर समारोह किया
ब्यूरो , सीतापुर
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला सभागार में पेस संस्थान लखनऊ व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बैंगलोर के वित्तीय सहयोग से संचालित की जा रही परियोजना कोविड-19 टीकाकरण परियोजना का समापन समारोह दिनांक 28 मई 2022 को आयोजित किया गया । जिसमें आये हुए अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। और उपरोक्त कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों को चंदन टीका लगाकर स्वागत किया गया। और इस कार्यक्रम में बताया गया कि परियोजना के कार्य क्षेत्र ब्लॉक पहला की 57 ग्राम पंचायतो में कार्यरत स्वयंसेवक और नागरिक नेताओं , समूह की महिलाओं एवं समुदाय को बुलाया गया था। तथा इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सीएचसी पहला से डॉ अमित, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी उमा वर्मा, बीपीएम अनुपम वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता, खंड विकास कार्यालय के लिपिक शकील अहमद, समेकित बाल विकास परियोजना से प्रभारी सीडीपीओ सुनीता देवी तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए ग्राम प्रधान ने प्रतिभाग किया । और कार्यक्रम का संचालन पेस संस्था के निदेशक थॉमसन ने किया । और उन्होंने परियोजना के संचालन के दौरान आयोजित की गई गतिविधियों एवं 100 प्रतिशत टीकाकरण कराने में प्राप्त सफलता को सभी के साथ साझा किया । साथ ही परियोजना के दौरान स्वास्थ्य विभाग एनएचएम व अन्य विभागों से मिले सहयोग की सराहना की। व सभी को इस सफलता के लिए भागीदार बताते हुए कहा कि सभी की भागीदारी से ही यह कार्य सम्भव हुआ है। और इस कार्यक्रम के दौरान 28 मई माहवारी स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में सभी पुरुष प्रतिभागियों से माहवारी सुरक्षा प्रबंधन पर प्रश्न उत्तर के माध्यम से जानकारियों को भी साझा किया गया।
तथा उपरोक्त परियोजना में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए ग्राम पंचायतों के 30 नागरिक नेताओं 20 स्वयंसेवकों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। और विभिन्न विभागों से मिले सहयोग को ध्यान में रखकर डॉ अमित, अनुपम वर्मा, उमा वर्मा, शकील बाबू, विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान आईसीडीएस से सुनीता देवी आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। और वही कार्यक्रम के दौरान आए अतिथियों ने अपने उद्बोधन के दौरान संस्था व परियोजना के दौरान किए गए कार्यों एवं गतिविधियों की सराहना करते हुए संस्था को बधाई दी। और उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा विभाग के सहयोग से हस्तक्षेप पंचायतों में 100 प्रतिशत टीकाकरण कराना एक बहुत ही अच्छा कार्य प्रकार है। अतिथियों ने संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी ऐसे कार्यों को करते रहने के लिए प्रेरित किया। और समापन कार्यक्रम के सफल संचालन में इस संस्था की कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफिसर बीना पांडे, एमआईएस हरिओम बाजपेई शैलजा कांत मिश्रा, ऋतिक अवस्थी, शैलेन्द्री, तनुजा, आकांक्षा एवं लता सिंह का विशेष योगदान रहा। और इस कार्यक्रम में वालिंटियर , जीवन लाल , कृष्ण कुमार , काशी राम , गौरव ,जसवंत आदि सहित अन्य लोग भी उपस्थित हुए