MP, नगर पंचायत निबंध वाटर सप्लाई तो बूंद बूंद पानी को नगर वासी परेशान
मध्य प्रदेश जिला कटनी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडरई का मामला
बतादे गांधीनगर कलौनी मैं बूंद बूंद पानी के लिए जनता जनार्दन परेशान है जो गवर्नमेंट पानी की सुविधा घर-घर व्यवस्था बनाई है वहीं पंचायत द्वारा कई दिनों से वाटर सप्लाई बंद डली हुई है लेकिन पंचायत अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान एक तरफा मध्यप्रदेश में चुनाव की तैयारी है वही ग्राम पंचायत पिण्डरई मैं पानी की परेशानी है जो हर महीने पानी का पंचायत द्वारा बिल हो रही वहीं पंचायत द्वारा पानी की बहुत परेशानी है पंचायत नहीं दे रहे ध्यान अशोक सेन राजू ठाकुर किरण ठाकुर बे डी ठाकुर विशंभर बद्री बर्मन बद्री बर्मन रजक श्री झल्लूभैया उपाध्याय ज्वेरी गोटिया बल्लू बर्मन अभिलाष ठाकुर कमलेश ठाकुर संजय बसोर
रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन