भाकियू ने गायब किशोरी को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अटरिया इलाके के रमनगरा में बीती रात 30 मई को ई रिक्शा पर बैठकर अटरिया कस्बा स्थिति आर्यावर्त बैंक से पैसे निकालने आई जो संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई जिसको लेकर भाकियू अवध राजू गुट के पदाधिकारियों ने अटरिया पुलिस पर कार्यवाही ना करने का आरोप लगाकर एसडीएम व सीओ सिधौली को ज्ञापन सौंपा है भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुट के प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान ने सिधौली एसडीएम व सीओ यादवेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बीते30 मई को अटरिया थाना क्षेत्र के रमनगरा निवासी 14 वर्षीय युवती ई रिक्शा से बैठकर आर्यावर्त बैंक से पैसे निकालने आयी थी पूरा दिन व रात को घर नही पहुचने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और यह भी आरोप लगाया कि उक्त मामले 48 घंटे हो जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं करने व लापता किशोरी की बरामदी करने में असफल है जय जवान जय किसान भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन के प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान जी के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी सिधौली एवं क्षेत्राधिकारी सिधौली से मिलकर थाना अटरिया के द्वारा जनता की शिकायतों पर ध्यान न देने एवं ग्राम रमनगरा की नाबालिक लड़की की गुमशुदगी पर कोई कार्यवाही न करने व पीड़ित परिवार पर ही डराने धमकाने को लेकर ज्ञापन दिया गया साथ ही 4 दिन का समय देतें हुए उचित कार्यवाही न होने पर आगामी 07/06/2022 को अटरिया थाने के गेट पर धरना दिया जाएगा जिसकी पूरी जबाबदेहि सीतापुर पुलिस प्रशासन की होगी!! इस मौके पर जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ गुड़िया यादव जी कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राजेश यादव जी जिला प्रवक्ता अंकु सिंह जी जिला प्रभारी युवा प्रकोष्ठ रिफाकत अली जी जिला संगठन मंत्री दीपू जायसवाल जी तहसील प्रभारी अवधेश सिंह जी ब्लॉक अध्यक्ष गोंदलामऊ धूम सिंह जी ब्लॉक अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ गोंदलामऊ कालीचरन जी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे!