हरदोई,साईकिल यात्रा से अस्वस्थ जीवनचर्या से छुटकारा पाने और ग्लोबल वार्मिंग से राहत पाने का संदेश दियाः-प्रतिमा वर्मा
हरदोई।जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र प्रतिमा वर्मा ने बताया है कि, नेहरू युवा केन्द्र एवं नमामि गंगे परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर डायट हरदोई के सामने से अमर जवान चौराहा, निरीक्षण भवन तिराहा, पुलिस लाइन से होते हुए नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय तक साइकिल यात्रा का आयोजन कर अस्वस्थ जीवनचर्या से छुटकारा पाने और ग्लोबल वार्मिंग से राहत पाने का संदेश दिया। साइकिल यात्रा में नमामि गंगे के स्पीरहैड सदस्य, गंगदूत, नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, युवा मंडल सदस्य एवं अन्य युवाओं ने भाग लिया।
युवाओं ने साइकिल अपनाएं, सतत विकास में अपनी भूमिका निभाएं पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाएं, दो पहिया वाहन साइकिल अपनाएं जैसे नारों के उद्घोष किया । जिला परियोजना अधिकारी, अश्वनी कुमार मिश्र द्वारा स्वयं साइकिल यात्रा में साइकिल चलाकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
साण्डी के स्पीअरहैड कैलाश, जितेंद्र, हरियावां से भवानी प्रसाद शर्मा, हरदोई से प्रियांशु अवस्थी ने साइकिल यात्रा में अग्रणी भूमिका निभाई। स्पीअरहैड कोमल, प्रतिभा तिवारी, मुस्कान कश्यप, दीक्षा, आरती कश्यप ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आकाश कुमार, विकास सिंह, मृदुल अवस्थी द्वारा यात्रा के दौरान युवाओं मे नारों के उद्घोष कर युवाओं में जोश का संचार किया गया।