कमलापुर,प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रथम रेडीनेस मेले का शुभारम्भ
कमलापुर सीतापुर जनपद के कमलापुर थाना छेत्र के गाँव- बहरीमऊ में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के जिला समन्वयक चन्द्रिका मौर्य srg चन्द्रभान सिंह,शुभकरन यादव व गाँव की आशा,ग्राम प्रधान के द्वारा स्कूल रेडीनेस मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
मेले में निम्न प्रकार के स्टाल लगाए गए हैं
पंजीकरण शारिरिक विकास बौद्धिक विकास,
भाषा विकास, गणित की पूर्व तैयारी,
बच्चों का कोना इत्यादि
स्टाल लगाकर गाँव की माताओं को अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। साथ ही स्कूल रेडीनेस मेले में वॉलिंटियर अभिभावक , माताओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।