सिधौली,विश्व पर्यावरण दिवश पर ह्यूमेन फाउंडेशन ने इंटर कालेज में किया वृक्षारोपण
अमरनाथ इंटर कॉलेज सिधौली, के परिसर में वृक्षारोपण
सिधौली । सीतापुर रविवार 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ह्यूमेन फाउंडेशन के द्वारा अमरनाथ इंटर कॉलेज सिधौली, के परिसर में वृक्षारोपण किया गया। ह्यूमेन फाउंडेशन की संस्थापिका असमा खान ने पर्यावरण दिवस की महत्ता बताते हुए छात्रों से कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना आवश्यक है लेकिन उससे भी अधिक आवश्यक उन पौधों को बचाना है,इसके साथ ही छात्रों से अपील की,कि वह रोपे गए पौधों को गोद लें और इन पौधों की देखभाल करें। इस मौके पर ह्यूमेन फाउंडेशन की वॉलिंटियर श्रीमती यासमीन फिरदौस नन्हे वॉलिंटियर मोहम्मद इब्राहिम, तथा अमरनाथ इंटर कॉलेज सिधौली के प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार अवस्थी, डायरेक्टर श्री आदित्य कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक श्री अमरनाथ, श्री राम स्नेही मिश्रा एवं छात्रों ने वृक्षारोपण किया।