श्रावस्ती,टीकाकरण में संस्थाओं की मदद लें : सीएमओ
- सीएमओ कार्यालय में प्रतिरक्षा कार्यक्रम पर हुई कार्यशाला
श्रावस्ती। सेव द चिल्ड्रेन और सिस्को संस्था के सहयोग से सीएमओ कार्यालय में प्रतिरक्षा कार्यक्रम को लेकर एक कार्यशाला आयोजित हुई।कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एपी भार्गव ने कहा कि कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है। सेव द चिल्ड्रेन और सिस्को संस्था की ओर से भी कोविड वैक्सीनेश को बढ़ाने में सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने सभी चिकित्सा अधीक्षकों से कहा कि वह इन संस्थाओं का सहयोग लेते हुए कोविड टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें।
एसीएमओ और जिला प्रतिराक्षण अधिकारी डॉ. मुकेश मतनहेलिया ने बताया कि बीती छह जून से जिले में कोविड टीकाकरण का घर-घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के हर घर में जाकर कोविड से बचाव का टीका न लगवाने वालों को सूचीबद्ध करने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगामी 24 जून तक चलेगा। सेव द चिल्ड्रेन के कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक मिश्रा और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अखिलेश शुक्ला ने प्रतिरक्षा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अभिषेक मिश्रा ने बताया क़ी प्रतिरक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य हर उस व्यक्ति तक पहुंचना है, जिसको कोविड से बचाव का टीका लगना है। इसके लिए प्रतिरक्षा प्रोग्राम के लोग समुदाय स्तर पर बैठकों का अायोजन कर जन जागरूकता का काम करेंगे। इस मौके पर सभी सीएचसी अधीक्षकाें समेत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश गुप्ता, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिध डॉ. शुजाए, जिला स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी अभय प्रताप सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।