हरदोई,सामूहिक भोज एवं भंडारा सामाजिक एकता के लिए आवश्यक: सौरभ मिश्र
शाहाबाद। ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा मंगलवार को अंजनी कुमार पवन पुत्र हनुमानजी की कृपा व संरक्षण में मित्र परिवार के सौजन्य से मो.खत्ता निकट सोसाइटी मन्दिर के पास एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।भण्डारे में भक्तों ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया।भण्डारे का शुभारंभ आचार्य श्री रमेश चंद्र शुक्ल जी ने मित्र परिवार के सदस्यों द्वारा विधिवत रूप से हनुमानजी की पूजा अर्चना हनुमानजी चालीसा एवं भोग के साथ हुआ।भण्डारे में सर्वप्रथम कन्या भोज कराया गया।भण्डारे में मित्र परिवार के संयोजक अनुराग श्रीवास्तव, सदस्य गोपाल त्रिपाठी, प्रभाकर वाजपेयी, शिवप्रसाद श्रीवास्तव,इमरान खान, अनिल सिंह, आशुतोष मिश्रा, शिवनन्दन महाजन, भोलेनाथ महाजन,रामानंद महाजन, संदीप शुक्ला आदि सदस्यों ने जिलाध्यक्ष भाजपा हरदोई सौरभ मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा,भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, मुकुल सिंह आशा, साध्वी कमलेश वर्मा,सी.ओ.शाहाबाद विशाल यादव, कोतवाल सुरेश मिश्रा,सीएचसी प्रभारी डा. एमपी जायसवाल आदि को प्रसाद ग्रहण कराकर हनुमानजी का चित्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर सुखदेव महाजन, सोनू अग्निहोत्री,ध्रुव तिवारी, डम्मर भाई,तैय्यब, मोहित राठौर,सुनील रस्तोगी सोनी, त्रिपुरेश मिश्रा, वेदान्त शुक्ला,आशीष मिश्रा,नीरज श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, योगेंद्र यादव,अरविंद,निरंकार गुप्ता, अजय गुप्ता आदि भक्तों ने भण्डारे में सेवा कर प्रसाद ग्रहण किया।