सीतापुर,ट्रक चालकों के लिए सात दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का हुआ उद्घाटन
सीतापुर- आज सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से एकलव्य फाउंडेशन लखनऊ द्वारा आयोजित ट्रक चालकों के लिए सात दिवसीय नि:शुल्क आंखो की जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का उद्घाटन जनता ढाबा, खैराबाद टोल प्लाजा, जी. टी. रोड, सीतापुर में मुख्य अतिथि संस्कृति महाविद्यालय कमलापुर के प्रधानाचार्य श्री अनुज बाजपेई जी एवं विशिष्ट अतिथि खैराबाद टोल प्लाजा प्रबंधक श्री रामहित सिंह, अतुल कुमार , लखनऊ से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुनील कुमार शुक्ला जी, फलेश बाजपेई, शुभम पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से सात दिवसीय निःशुल्क नेत्र जाँच एवं चश्मा वितरण शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। अथितियों ने इस अवसर पर कुछ ट्रक चालकों को चश्मा वितरित किया और बताया कि माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री जी की योजना निश्चित ही ट्रक ड्राइवरों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी तथा आने वाले दिनों में चश्मा मिल जाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगेगा। ज्यादातर ट्रक चालकों को रात्रि में बगैर चश्मे के साफ नहीं दिखाई पड़ता है चश्मा मिलने से रात में भी उनको साफ दिखाई देगा और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
संस्था के पदाधिकारियों ने अतिथियों को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया और बताया कि यह शिविर आज 19 जून 2022 से 25 जून 2022 तक 7 दिन चलेगा। ट्रक ड्राइवर अपना लाइसेंस साथ लेकर आएं और नेत्र जाँच के उपरान्त नि:शुल्क चश्मा लेकर जाये।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ अवनीश सिंह, नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉक्टर आफ़ताब रजा, असिस्टेंट मोहित कुमार, कोऑर्डिनेटर पंकज वर्मा सचिन गुप्ता, कृष्णा श्रीवास्तव, राशिद,लाल मोहम्मद आदि उपस्थित रहे