कमलापुर,समय से भुगतान न होने से गन्ना किसान परेशान
कमलापुर सीतापुर,सहकारी गन्ना विकास समित कमलापुर के अन्तर्गत आनेवाले गांव मिर्जापुर बाजार व डलमउ का गन्ना बिगत कई वर्षो से हैदरगढ चीनीमिल जनपद बाराबंकी द्वारा संचालित गन्ना क्रय केन्द्र अल्लीपुर हरैय्या बी पर किसानो का सम्पूर्ण गन्ना चीनी मिल द्वारा समय से क्रय करके गन्ना मूल्य भुगतान नियमानुसार 14 दिनो मे किसानो के खातो मे भेज दिया जाता है .इस वर्ष पेराई सत्र 2022// 23 के लिए लगभग 20 वर्षो बाद मिर्जापुर बाजार व डलमउ दोनो गावो को महमूदाबाद चीनी मे निरूध किये जाने पर किसान काफी परेशान है क्योकी महमूदाबाद चीनीमिल की पेराई छमता कम होने व समय से गन्ना मूल्य का भुगतान न होना कोई नई बात नही है सरकार चाहे जिस पार्टी की हो महमूदाबाद चीनीमिल के किसानो को प्रतिवर्ष इन समस्याओ का समाना करना पडता है और चीनीमिल की इस समस्या से किसान वर्षो से जूझ रहे है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बनकर किसानो की वर्बादी का तमासा दैख रहे है मिर्जापुर बाजार व डलमउ दोनो गांव कमलापुर समित व महमूदाबाद के बाडर के है इसी लिए यहा के किसान महमूदाबाद चीनीमिल की कार्यशैली से भलीभांति वाकिब है इसी लिए यहा के किसानो ने जाकर जिला गन्ना अधिकारी सीतापुर संजय सिसौदिया को लिखित प्रार्थनापत्र देकर पूर्व की भाति गन्ना क्रय केंद्र अल्लीपुर हरैय्या बी पर अपना गन्ना बेचने के लिए आग्रह किया प्रार्थनापत्र देखते ही जिला गन्ना अधिकारी सीतापुर संजय सिसौदिया किसानो पर टूट पणे और कहा तुमलोग जाव जहा ऐलाट कर दिया गया है वही अपना गन्ना बेचो ज्यादा नेतागीरी करोगे तो गन्ना खेतो मे पणा पणा सणे गा और अपने आप को सरकार का करीबी बताते हुए कहा मेरा कुछनही बिगाड पावो गे मै इसी कुर्सी पर तीन साल से बैठा सीतापुर के अच्छे अच्छो की नेतागीरी देख चुका हू और अब तुम लोग भी नेतागीरी करके मेरा कुछ नही विगाण पावो गे जाके चुपचाप अपना काम करो नेतागीरी के चक्कर मे मत पणो जो कर दिया सो कर दिया अब कुछ नही होने वाला