सम्मान समारोह में चिकित्सकों एवं स्टाफ को वितरित किए गए प्रशस्ति पत्र
इटावा 7 जनवरी 2022।
कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये प्रदेश स्तर पर 16वां स्थान प्राप्त होने पर केंद्र परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जसवंतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रदेश स्तर पर 86.57 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए । इस दौरान चिकित्सकों व स्टाफ को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीताराम ने समारोह में आये हुए समस्त अतिथियों का स्वागत किया तथा केंद्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कायाकल्प अवार्ड जीतने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर कायाकल्प पुरस्कार प्राप्त होना जनपद के लिये अत्यन्त गौरव की बात है। उन्होंने समस्त कर्मचारियों को आगामी वर्षों में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कार वितरण करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुशील ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड प्राप्त करने के लिए तीन चरण में सीएचसी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि पुरस्कार स्वरूप सवा लाख की धनराशि भी प्राप्त हुई है। जिला क्वालिटी इंश्योरेंस कंसल्टेंट डॉ रईसुद्दीन ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वच्छता एवं अच्छी प्रक्रिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने यह महत्वकांक्षी योजना 15 मई 2015 को आरंभ की थी इसके तहत 2019 में भी जसवंतनगर सीएचसी को यह अवार्ड मिला था। बताया कि क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम चिकित्सालय की सेवाओं में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रारम्भ किया गया एक कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य चिकित्सालयों की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाते हुए रोगी के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना है।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएल संजय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी)के सभी चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह के साथ मानसिक स्वास्थ्य शिविर का भी हुआ आयोजन
जसवंत नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को मानसिक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें मानसिक बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई टीम ने शिविर में आए लोगों को अत्यधिक तनाव,आत्म केंद्रित स्वभाव,डिप्रेशन, अत्यधिक क्रोध, स्किज़ोफ्रेनिया , अनिद्रा,चिंता जैसी समस्याओं के निदान के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई व मानसिक स्वास्थ्य टीम ने स्वास्थ्य केंद्रों पर मन कक्ष व मानसिक रोगियों को मिलने वाले इलाज के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। मनोचिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप ने बताया कि लोगों को बताया गया की मानसिक रोगी हेल्पलाइन नंबर 144 16 और टोल फ्री नंबर 1800-891- 4416 पर कॉल कर अपनी मानसिक समस्या का निदान पा सकते हैं।शिविर में 40 मानसिक विकारों से ग्रसित मरीजों का परीक्षण कर दवा और परामर्श दिया गया शिविर में क्षेत्र की सभी आशा व आंगनबाड़ी के साथ 50 स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।