सीतापुर,, में कैब ड्राइवर की हत्या के आरोपी बदमाश का हाफ एनकाउंटर, लखनऊ पुलिस से मुठभेड़

​🚨 कैब ड्राइवर की हत्या के आरोपी बदमाश का हाफ एनकाउंटर, लखनऊ पुलिस से मुठभेड़

संवाददाता,, नरेश गुप्ता

लखनऊ। सीतापुर में कैब ड्राइवर की निर्मम हत्या कर उसकी कार लूटने वाले एक शातिर बदमाश को लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। यह ‘हाफ एनकाउंटर’ शुक्रवार देर रात मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मौदा मोड़ के पास हुआ। पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भर्ती कराया गया।

​🔫 मौदा मोड़ पर हुई मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली

​भाजपा पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस और क्राइम टीम लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के पास किसान पथ पर अंडरपास की सर्विस लेन पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध कार को रोकने का इशारा किया गया। कार सवार भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया, तो उनकी कार डिवाइडर पर चढ़ गई। कार से दो लोग उतरे, जिनमें से एक भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा अंडरपास की झाड़ियों की ओर बढ़कर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान हरदोई निवासी संजय सिंह उर्फ अमरजीत के रूप में हुई है। उसके पास से एक 0.315 बोर का तमंचा, खोखा और ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

​🛣️ सीतापुर में योगेश पाल की हत्या और लूट का मामला

​घायल बदमाश संजय सिंह उसी गिरोह का सदस्य है, जिसने 29 सितंबर 2025 को बुद्धेश्वर के रहने वाले उन्नाव के ड्राइवर योगेश कुमार पाल (लगभग 27 वर्ष) की हत्या कर उनकी आर्टिका कार लूट ली थी। योगेश 29 सितंबर की शाम करीब 6:00 बजे ओला बुकिंग पर सीतापुर के लिए निकले थे। देर रात घर न लौटने पर परिजनों ने अगले दिन पारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 3 अक्टूबर की सुबह सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र में योगेश का शव बरामद हुआ था।

​🤕 बेरहमी से पिटाई के बाद दम घोंटकर हत्या

​सीतापुर के पिसावा थाना क्षेत्र के सरियापुर फुक्हा गांव के पास खेत में योगेश का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने पाया कि योगेश के दोनों हाथ पीछे बंधे थे और उनका चेहरा पूरी तरह टेप से लिपटा हुआ था। फोरेंसिक टीम की शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ था कि पहले योगेश की बेरहमी से पिटाई की गई और फिर दम घोंटकर हत्या कर दी गई थी।

​📞 पत्नी से आखिरी बातचीत के बाद मोबाइल हुआ था बंद

​उन्नाव के बांगरमऊ के मूल निवासी योगेश अपनी पत्नी वंदना के साथ लखनऊ के पारा क्षेत्र में रहते थे। 29 सितंबर की रात करीब 9:00 बजे उन्होंने अपनी पत्नी वंदना से आखिरी बार फोन पर बात की थी, जिसके तुरंत बाद उनका मोबाइल बंद हो गया था। यह उनकी 5 साल पुरानी शादी थी। योगेश के घर न लौटने पर अगली सुबह परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दो दिन बाद सीतापुर पुलिस से शव मिलने की सूचना आई, जिसके बाद घर में सन्नाटा छा गया।

​🤯 हत्या में इस्तेमाल टेप, कार की नंबर प्लेट पर भी लगाया

​पुलिस की पूछताछ में पता चला कि बदमाशों ने गाड़ी की पहचान छुपाने के लिए उस पर टेप लगा रखा था। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कार की दोनों नंबर प्लेट पर वही टेप लगा था, जिसका इस्तेमाल बदमाशों ने योगेश की हत्या के बाद चेहरे को लपेटने में किया था।

​🔪 शाहजहांपुर में ट्रैवलर चालक की हत्या और लूट का खुलासा

​पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश संजय सिंह ने एक और संगीन अपराध का खुलासा किया। उसने बताया कि फरार बदमाश गुरु सेवक के साथ मिलकर उन्होंने कुछ दिन पहले शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में 6 अक्टूबर की शाम को अपने अन्य साथियों के साथ एक ट्रैवलर गाड़ी के चालक की हत्या कर उसे लूट लिया था। शाहजहांपुर पुलिस से संपर्क करने पर इस बात की पुष्टि हुई कि अवनीश दीक्षित नाम के व्यक्ति की हत्या तीन लोगों ने उसकी ट्रैवलर कार लूटने के लिए की थी। घायल बदमाश के खिलाफ कई जिलों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

​यह खबर लगातार अपडेट हो रही है और पुलिस फरार बदमाश गुरु सेवक की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *