सीतापुर,गर्भवती व बच्चों का होगा शत-प्रतिशत टीकाकरण: सीएमओ

  • 1.68 लाख गर्भवती व 3.95 लाख बच्चों का होगा टीकाकरण

सीतापुरर। जिले में डिप्थीरिया, मीजल्स व रूबेला के मरीजों के साथ ही अन्य मरीजों का पाया जाना चिंता का विषय हैं। बच्चों को 12 तरह की जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण किया जाता है। इसके अलावा गर्भवती को भी टिटेनस और वयस्क डिप्थीरिया (टीडी) का टीका लगाया जाता है | प्रदेश सरकार द्वारा तीन चरणों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में पहला चरण नौ जनवरी से 20 जनवरी 2023 तक, दूसरा 13-22 फरवरी और तीसरे चरण में 13-22 मार्च तक विशेष टीकाकरण पखवारा मनाने का निर्णय लिया है। इस आशय की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहीं।
उन्होंने बताया कि इन विशेष पखवारों के दौरान छूटी हुई गर्भवती व बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है। सीएमओ ने बताया कि 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों को लगाए जाते हैं। पखवारे के तहत गांव-गांव, घर-घर जाकर पांच वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाया जा रहा है । विभाग का प्रयास है कि कोई भी बच्चा टीका लगवाने से वंचित न रह जाए, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशेष टीकाकरण पखवारे की सफलता के लिए आशा एवं एएनएम के माध्यम से हेड काउंट सर्वे के आधार पर बच्चों का टीकाकरण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पखवारे के तहत शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के नियमित टीकाकरण के अलावा नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को खसरा से बचाव के लिए मीजल्स-रूबेला का टीका दिया जा रहा है । हर बच्चे को एमआर टीके की दो खुराक लगनी हैं । यानि जनवरी में टीके की पहली डोज व 3 माह बाद दूसरी डोज लगेगी | जिन टीकों के प्राथमिक तीन डोज एक साल से छोटे बच्चे को देनी है व जनवरी में पहली डोज लगी है उन्हे फरवरी में दूसरी डोज व मार्च में तीसरी डोज दी जाएगी।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके सिंह ने बताया कि जिले में 1.68 लाख गर्भवती के अलावा एक साल तक की उम्र के 1.42 लाख और एक से दो साल की उम्र के 1.34 लाख और दो से पांच साल तक की उम्र के 1.19 लाख बच्चों का टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य है। इस मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की एसएमओ एनपीएसपी डॉ. अपूर्वा चौहान, यूनिसेफ के डीएमसी सरफराज, यूएनडीपी वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर राजेश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *