दिनेश मिश्रा (गुरुजी)
कलान-शाहजहांपुर
प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सीधा प्रसारण देखा।कार्यक्रम में कक्षा 6 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राएं शिक्षक एवं अभिभावक गण शामिल रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तालकटोरा स्टेडियम से अपने लाइव संबोधन में देश के युवाओं के मन की उलझनें,उनकी अपेक्षायें तथा सरकार से उनकी क्या अपेक्षा है ? उनके सपने क्या है,संकल्प क्या है ? बातों पर चर्चा की। उन्होंने सोशल साइंटिस्ट के द्वारा एनालाइसिस करने की भी बात कही।मोदी ने टाइम मैनेजमेंट के लिए जागरूक रहने को कहा।उन्होंने कहा कि काम में देर इसलिए होती क्योंकि समय पर वह किया नहीं जाता।उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि टाइम मैनेजमेंट बनाकर प्रत्येक विषय को समय दें।नकल को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ टीचर जो ट्यूशन चलाते हैं।वह सोचते हैं कि मेरा स्टूडेंट अच्छी तरह परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाये।वह भी नकल के लिए ही गाइड करते हैं तथा नकल के तरीके ढूंढने में क्रिएटिव हो जाते हैं।उसमें घंटों लगा देते हैं।इसकी जगह उतना ही समय क्रिएटिविटी को सीखने में लगा दें तो शायद नतीजा कुछ और ही होगा और आप निश्चित तौर पर अच्छा कर पायेंगे।
उधर इस संबंध में राजकीय इंटर कॉलेज कलान के प्रधानाचार्य दरवेश कुमार ने परीक्षा को लेकर अपने सुझाव दिये।उन्होंने बताया कि सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा को लेकर तनाव नहीं लेना है।संपूर्ण नींद लें,संपूर्ण आहार लें।अभिभावकों का भी सहयोग छात्र छात्राओं के लिए अति आवश्यक है।अध्यापकों द्वारा पढ़ाए गये विषयों का रिवीजन करें।जहां कहीं छात्र छात्राओं को किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उसको लेकर छात्र-छात्राएं फोन से या मिलकर समस्या बतायें। हमारे अध्यापक गण और मैं समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर हूं।
कार्यक्रम प्रसारण के दौरान प्रधानाचार्य दरवेश कुमार,शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष मोहित शर्मा,पूर्व विधायक शरद वीर सिंह के प्रतिनिधि आजाद सिंह यादव,सियाराम,शेर सिंह कुशवाहा,सुमित शर्मा,सुरेश पाल, अशोक मौर्य,संदीप सिंह,शालिनी सिंह,अखिलेश सिंह,रामाधार गौरव शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।