दोनों अधिकारियों ने अन्य व्यवस्थाएं भी देखीं
अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी
कलान-शाहजहांपुर
सोमवार 30 जनवरी को होने वाले बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन 2023 को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।जिसके मद्देनजर विकास खण्ड कलान व मिर्जापुर की ड्यूटी में लगे क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह व तहसील कलान के नायब तहसीलदार पंकज कुमार ने ब्लॉक प्रांगण डवाकारा भवन स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।दोनों अधिकारियों ने पोलिंग पार्टी के बारे में के ठहरने की व्यवस्थाओं के बारे में लेखपाल व कानूनगो से जानकारी की।निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने पर नाराजगी जताई और तत्काल पोलिंग बूथ पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी हेतु शौचालय पानी व उनके ठहरने की उचित व्यवस्था की जाये। ज्ञात हो कि सोमवार 30 जनवरी को बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन हेतु मतदान सुबह 8:00 बजे से लेकर सायं 4:00 बजे तक चलेगा।जानकारी के अनुसार विकास खण्ड कलान में 1470 मतदाता हैं।जो इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल एवं आधा सेक्शन पीएसी तैनात रहेगी।मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह,नायब तहसीलदार पंकज कुमार,प्रभारी निरीक्षक कलान बृजेश कुमार सिंह,इंस्पेक्टर क्राइम सत्यप्रकाश,राजस्व निरीक्षक परशुराम शुक्ला, लेखपाल सुमित कटियार आदि लोग मौजूद रहे।