72 प्रतिशत हुआ मतदान, 718 में 515 पड़े बोट
अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
दिनेश मिश्रा (गुरूजी)
कलान-शाहजहांपुर
सोमवार को बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। ब्लॉक प्रांगण स्थित डावाकारा भवन को मतदान केंद्र बनाया गया। मतदान केंद्र पर सुबह 8 बजे से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। दर्जनों मतदाता लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।वहीं इस बार महिलाओं तथा बेटियों ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम चार बजे तक इस मतदान केंद्र पर लगभग 72 प्रतिशत मतदान हुआ।कलान में 718 वोटरों में से 515 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।उधर खण्ड स्नातक चुनाव के मद्देनजर सपा व भाजपा नेता रोड पर वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक करते दिखे। मतदान के दौरान विधानसभा जलालाबाद के विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने कलान पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव की स्थिति के बारे में जानकारी की और समर्थकों का हालचाल जाना।
मतदान के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई, एसडीएम कलान दुर्गेश यादव एवं क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह ने मतदान स्थल पहुंचकर हो रहे मतदान का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मतदान केंद्र पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस एवं पीएसी बल मौजूद रहा।