सीतापुर!आंदोलन के छब्बीसवें दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संयुक्त किसान मोर्चा ने सहारा निवेशक साथियों द्वारा धरना स्थल से सहारा इंडिया कार्यालय तक जुलूस निकाल कर ज्ञापन सौंपा!कार्यालय में पूर्व से ही घेराव की सूचना होने के कारण कोई भी जिम्मेदार उपस्थित नहीं था! संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि लड़ाई आर पार की लड़ी जाएगी!बस निवेशक साथियों की उपस्थिति संख्या बल के साथ धरना स्थल पर होनी चाहिए!सभी को पता है आपसी एकजुटता के बगैर सफलता हासिल करना दुर्लभ होता है! राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि आंदोलन में सफलता के लिए हम सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना समय की सबसे बड़ी जरूरत है!अपने सीतापुर से उठाई गई आवाज अन्य प्रदेशों में भी फ़ैल रही है,और लोगों में जागरूकता ही सफलता का मूल मंत्र होता है!सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरुपाल सिंह ने कहा कि कैसी विडम्बना है हम सभी को अपने धन वापसी के लिए सड़कों पर संघर्ष करना पड़ रहा है!फिर भी शासन और प्रशासन कोई सुधि नहीं ले रहा!आज के कार्यक्रम में नवल किशोर मिश्रा,निर्मल सिंह,नीरज त्रिपाठी,प्रदीप अवस्थी, राज कुमार श्रीवास्तव,अम्बालिका मिश्रा, रोहिणी, लक्ष्मी, प्रेमलता,लल्ली देवी,उदय राज सिंह , निहारिका,राम देवी, रामकली, प्रभाकांत, सुनीता देवी, मिथिलेश त्रिवेदी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे!
Related Posts
सिधौली,शोक समाचार हिंदुत्व के युवा नेता का रोड हादसे में निधन
सिधौली सीतापुर हिंदुत्व को समर्पित जुझारू कर्मठ और क्रियाशील युवा नेता और हाल ही में मां संकटा देवी मंदिर के…
कानपुर,फाइलेरिया रोगी नेटवर्क से जुड़कर रामवती का जागा आत्मविश्वास
अपने पैरों की समुचित देखभाल के साथ ही दूसरों को भी इससे बचाने में जुटीं समुदाय को साल में एक…
कानपुर,कैशलेस कार्ड बनने की राह हुई आसान
• अब घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं कैशलेस कार्ड• पोर्टल https://sects.up.gov.in/ पर करें आवेदन कानपुर नगर 19 अप्रैल 2023…