हरदोई। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरदोई के तत्वाधान में शंकरा आई हॉस्पिटल कानपुर द्वारा रेड क्रॉस भवन में विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन सोसाइटी के सभापति डा. रमेश अग्रवाल के द्वारा रेडक्रास भवन में किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह रेड क्रॉस भवन में शिविर आयोजित होते रहेंगे। सचिव करुणाशंकर द्विवेदी ने बताया कि आज शिविर में 172 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया जिसमें 88 नेत्र रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु उपयुक्त पाए गए जिनमें आज कुल 40 मरीजो को विशेष वाहन द्वारा कानपुर ले जाया गया, शेष मरीजो को मंगलवार को सुबह 10 बजे ले जाया जाएगा ।
पंजीकरण का दायित्व स्वास्थ्य समिति के प्रभारी डॉक्टर कलीमुल्ला कुर्रेशी, महेश चंद्र एवं महेंद्र कुमार दीक्षित ने संभाला इस मौके पर सोसाइटी के उपसभापति अखिलेश सिकरवार रविशंकर शुक्ल, सुनील सिंह, अनिल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। शिविर में अमरजीत के नेतृत्व में नेत्र परीक्षण किया गया तथा मरीजों का रक्तचाप, शुगर का परीक्षण किया गया। रेडक्रास भवन में ही तम्बाकू निषेध पर नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया। सभापति डॉक्टर रमेश अग्रवाल के पिता जी के जन्म दिन के अवसर पर सभापति द्वारा स्थानीय शांती देवी धर्मशाला में 200 से भी अधिक कम्बल का वितरण भी किया गया।