इटावा, 22 मार्च 2023
विश्व क्षयरोग दिवस 24 मार्च को है। इस उपलक्ष में स्वास्थ्य विभाग ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। इसके तहत ग्राम से लेकर जिला स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीताराम ने बताया कि 2025 तक जनपद को क्षय मुक्त बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी, निजी चिकित्सक, स्वयंसेवी संस्थाएं,सामाजिक संस्थाएं, निक्षय मित्र व मीडिया अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आगे भी उन्हें स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करना होगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ शिवचरन ने बताया कि विश्व क्षयरोग दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसके तहत ग्राम से लेकर जिला स्तर तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन्होंने बताया कि 23 मार्च को विशेष रूप से स्कूल, कॉलेज, विद्यालयों में टीबी की जागरूकता के लिए गोष्ठी और जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। शाम 4:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। जिस पर क्षय रोग पर विशेष चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि 24 मार्च विश्व क्षयरोग दिवस पर रैली व गोष्ठी का आयोजन आईऍमऍम हॉल में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगी। साथ ही क्षय रोगियों को गोद लेने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि 25 मार्च को टीबी के इलाज और टीबी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे और जनता महाविद्यालय बकेवर में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन होगा।
जिला कार्यक्रम समन्वयक कंचन तिवारी ने बताया कि क्षय रोगियों को गोद लेने के बाद निक्षय मित्र की भूमिका में रोगियों को उपचार के साथ 6 महीने तक पौष्टिक सामग्री वितरित कर सकता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 1984 क्षय रोगियों का इलाज चल रहा है। 125 रोगी गोद लिए गए हैं। उन्होंने जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाएं समेत जनपदवासियों से अपील की है कि क्षय रोगी को गोद लेने के लिए मुझसे संपर्क कर सकते हैं।