एल पी एल डी मेमोरियल एकेडमी रघुनाथपुर ऐनी में हुआ वार्षिकोत्सव

नौनिहालों ने अपनी प्रतिभा का बिखेरा जलवा

कल्ली । भारत का भविष्य स्कूलों में पलता है इसलिए स्कूल से जुड़े हर एक शिक्षक को सजग और ईमानदारी के साथ अपना शिक्षण दायित्व निभाना चाहिए यह बात पूर्व उप शिक्षा निदेशक जेपी मिश्र ने क्षेत्र के एल पी एल डी मेमोरियल एकेडमी रघुनाथपुर ऐनी में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्कार मय होनी चाहिए। शिया पीजी कॉलेज लखनऊ के प्राध्यापक

डॉक्टर सुधाकर वर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस स्कूल की सांस्कृतिक गतिविधियों से पता लगता है कि इस संस्थान में सभी शिक्षक मेहनत से पढ़ाते हैं।

मौलाना आजाद पीजी कॉलेज महमूदाबाद के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर प्रदीप कुमार ने कहा कि बच्चों के अंदर राष्ट्रीय चेतना का बीजारोपण भी करना चाहिए। वरिष्ठ कवि और साहित्यकार केदारनाथ शुक्ल ने बच्चों की प्रस्तुतियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। शिक्षाविद आरडी बर्मा ने कहा की इस एकेडमी की उन्नति के लिए हर संभव कोशिश करेंगे क्योंकि मैंनै इस विद्यालय को गोद लिया है। प्रबंधक सुरेंद्र कांत मौर्य ने कहा कि यदि आप लोग हमारा सहयोग बढ़-चढ़कर करते रहेंगे तो हम इस क्षेत्र में शिक्षा की हम ऐसी अलख जगायेंगे जो जनपद ही नहीं प्रदेश के लिए एक उदाहरण साबित होगी। इस मौके पर बच्चों ने नृत्य, नाटक आदि का बहुत सुंदर मंचन कर सभी का मन मोह लिया।
इस दौरान राजेश बादराना, बनवारी लाल,मुन्ना त्रिवेदी,सुनील त्रिवेदी श्रीराम मिश्रा अध्यापक मोनी प्रजापति,कंचन मिश्रा,विदेश्वरी,सर्वजीत अनुराग सिंह गंगाराम,सतेंद्र मौर्य. आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *