हरदोई।कोतवाली शाहाबाद में एक 22 वर्षीय युवक ने घरेलू कलह के चलते फांसी लगाकर जान दे दी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त विवरण के अनुसार कोतवाली शाहाबाद के मोहल्ला मीराबस्ती में शोभित 22 वर्ष का विवाह तीन साल पूर्व हुआ था।गलत संगत के कारण शोभित शराब का आदी हो गया था।जिस कारण घर में पत्नी से विवाद होता था।इसी कारण मंगलवार को शोभित ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घरेलू विवाद में युवक ने फांसी लगाई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है रिपोर्ट आने पर जांच कर विधिक करवाही की जाएगी।