सिधौली सीतापुर,उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है एक तेज रफ्तार रोडवेज की बस जो सीतापुर से लखनऊ की ओर जा रही थी नेशनल हाईवे पर कमलापुर में बड़े चौराहे के निकट अचानक अनियंत्रित हो गई अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर से टकराती हुई सर्विस लेन में जा घुसी जिससे सर्विस लेन पर ठेला लगाए एवं अन्य सामान खरीद रहे कई लोग घायल हो गए स्थानीय लोगों की मानें तो 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचा मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने पारस कुमार पुत्र किसुन कुमार निवासी खरगापुर थाना कमलापुर, राजू पुत्र परवेश निवासी पतारा कला थाना कमलापुर, तथा एक अज्ञात महिला को मृत घोषित कर दिया वही रामप्रसाद पुत्र भरोसे निवासी मधवापुर थाना कमलापुर अमन गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता निवासी कमलापुर जगरानी पत्नी प्यारे निवासी ककैया पारा थाना कमलापुर की हालत को गंभीर देखते हुए जगरानी तथा रामप्रसाद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं अमन गुप्ता का इलाज सीएससी सिधौली में जारी है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा अज्ञात शवों की शिनाख्त के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।
Related Posts
हरदोई,मिजेल्स रूबेला निर्मूलन अंतर्गत 0 से 5 साल के बच्चों का किया हेड काउंट सर्वे
हरदोई।शासन के निर्देशानुसार दिसम्बर 2023 तक मिजेल्स रूबेला निर्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए जरूरी है कि…
हरदोई,वृंदावन की टोली द्वारा रामलीला और रासलीला का हुआ आयोजन
हरदोई।पिहानी क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुल्हापुर में शिक्षक मनोज श्रीवास्तव के द्वारा सुपौत्री के जन्म होने पर समाज में बेटियों…
कानपुर,सघन पल्स पोलियो अभियान रविवार से
साढ़े पाँच लाख से अधिक बच्चों को पिलाएंगे ‘दो बूंद जिंदगी की रविवार को 2149 बूथों पर पिलायी जाएगी पोलियो…