हरदोई,धूमधाम से मनी ज्ञान धारा पशु आहार की पांचवी वर्षगांठ

ज्ञानधारा पशु आहार एमडी को इंस्पायरिंग वूमेन लीडर एवार्ड पर भी मना जश्न

हरदोई।

संडीला इंडस्ट्रियल इस्टेट स्थित ज्ञानधारा पशु आहार निर्माण इकाई में दोहरा जश्न मनाया गया। ज्ञानधारा इडस्ट्री प्रा. लि. के पांच वर्ष पूरे होने व 150 करोड़ वार्षिक टर्न ओवर होने की दोहरी खुशी के साथ एमडी ऋतु अग्रवाल को भारत सरकार व इकनॉमिक टाईम की ओर से पुरस्कृत किए जाने पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

इंडस्ट्रियल इस्टेट में स्थित ज्ञानधारा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों, कंपनी के इम्पलाईज व पत्रकारों का फाउंडर व पूर्व चेयरमैन कायमगंज मिथलेश अग्रवाल ने बधाई दी। बताया मिशन व विजन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने गुणवत्तायुक्त उत्पादों का बनाया। कभी भी और कहीं भी गुणवत्ता के साथ समझाता नहीं किया गया। ऐसे में कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती गई और आज यह मुकाम हासिल हुआ। ज्ञानधारा दूध के एमडी जय अग्रवाल व ज्ञानधारा पशु आहार की एमडी ऋतु अग्रवाल ने कहा उन्होंने भरोसा कमाया है, किसानों का पशुपालकों का भरोसा ही है। ज्ञानधारा 150 करोड़ के टर्न ओवर तक पहुंच गई। ऋतु अग्रवाल ने कहा पांच साल की सफलता और 150 करोड़ का टर्नओवर बड़ी बात है। पर उससे भी बड़ी बात किसानों और पशुपालकों का भरोसा है। उन्होंने हमेशा ही कंज्यूमर और किसानों का प्राथमिकता दी है। यही उनकी सफलता का मंत्र है। कार्यक्रम में कंपनी के अधिकारियां कर्मचारियों ने केक काट कर सेलिब्रेशन किया। इस मौके पर जेवी सिंह, एचपी सिंह, सरिता, भावना सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

ज्ञानधारा ने सलाह पर किया 100 प्रतिशत अमल

पशुआहार क्षेत्र में बड़ा नाम कमा चुके डॉ एमआर गर्ग ने बताया ज्ञानधारा इंडस्ट्री की सफलता का राज उसकी टीम को जाता है। कहा ज्ञानधारा पशु आहार ने कभी भी गुणवत्ता से समझौता नहीं किया। बताया वो देश की टॉप पशु आहार कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं। पर अधिकांश कंपनियां ने उनकी सलाह पर शतप्रतिशत अमल नहीं किया। केवल ज्ञानधारा ने ही 100 प्रतिशत अमल किया जिसका नतीजा कंपनी को भी मिला और पशुपालकों को भी। बताया ज्ञानधारा अब तक पशु काऊ फीड बना रहा था। अब काऊ स्र्टाटर, काऊ ग्रोथ फीड, सबक्लीनिकल समर फीड, बफर आदि बना रहा है जा इस क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित होंगे।

ऋतु अग्रवाल को पशुपालन व डेयरी मंत्रालय का सफल उद्यमी एवॉर्ड

पशुपालन मंत्रालय भारत सरकार के पशुपालन अवसंरचना विकास कोष की ओर से दिया जाने वाला सफल उद्यमी पुरस्कार ऋतु अग्रवाल का मिला है। ऋतु अग्रवाल जनपद में पांच वर्ष से पशु आहार उत्पादन की इकाई सफलता पूर्वक चला रही है, जिसका टर्न ओवर 150 करोड़ का हो चुका है। जीएम जेबी सिंह ने बताया पशुपालन व डेयरी मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला व राज्य मंत्री संजीव बालियान ने सफल उद्यमी एवार्ड देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *