गंदगी देख सफाई कर्मचारियों पर बिफरे, ली क्लास
सिधौली/ सीतापुर । जनपद के विकास खंड कसमण्डा की ग्राम पंचायत मोहतेपुर व बिठोली में कराये गये विकास कार्यों का जिला विकास अधिकारी हरीश चंद्र प्रजापति ने विकास योजनाओं को परखा।
इस दौरान डीडीओ ने ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों व साफ सफाई के साथ साथ ग्राम पंचायत मोहतेपुर में निर्माणाधीन हाट बाजार , पंचायत भवन, अमृत सरोवर का निरीक्षण किया तथा अमृत वाटिका देखा गया जिसमें सर्व संबंधित को वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत बिठौली में आवासों निरीक्षण किया तथा सामुदायिक शौचालय देखा इसमें काफी गंदगी पाई गई जिसको लेकर उन्होंने सफाई कर्मचारी को कड़ी फटकार लगाई और समय से साफ सफाई करने के सख्त निर्देश दिए।
विकास खण्ड कसमण्डा के ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत मोहतेपुर व बिठोली का निरीक्षण करने डीडीओ हरिश्चंद्र प्रजापति बुधवार की दोपहर पहुंचे। जहाॅं पर उन्होंने इन पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत में कराए जा रहे निर्माण कार्यों, की सामग्री की गुणवत्ता भी परखी। साथ ही कायाकल्प योजना के तहत बने शौचालय का निरीक्षण भी किया।
इस मौके पर प्रधान जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।