UP Nikay Chunav: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखें सामने आ गई हैं. जिसको लेकर लखनऊ के विकासखंड
बख्शी का तालाब क्षेत्र के नगर निकाय चुनाव में जानकीपुरम वार्ड संख्या एक से सपा प्रत्याशी शीबा चांद सिद्दीकी ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगती नजर आ रही है। इस वार्ड से लगातार दो बार पार्षद रहीं शीबा चांद सिद्दीकी अपने व्यक्तित्व व मिलन सार चारित्र के लिए प्रख्यात है। इस बार के चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं के साथ- साथ सर्व समाज के मतदाता मजहबी और दलीय सीमाओं को लांघ कर शीबा चाँद सिद्दीकी के समर्थन में अपनी सहमति दर्ज करा रहे हैं, जिससे विपक्षी प्रत्याशियों के हाथ पैर फूल रहे है। जिसकी प्राथमिकता ईद उल फितर त्यौहार में देखने को मिली हज़ारों की संख्या में हिन्दू भाई बहन उन के कार्यालय पर उन को बधाई देने पहुंचे। जीत हार के गुड़ा गणित में जुटे चुनावी विशेषग्यो की मानें तो चुनावी रेस में सबसे आगे हैं शीबा चाँद सिद्दीकी । विपक्षी भी अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं।