सिधौली,पुरुष प्रत्याशियों पर भारी पड़ सकती है निर्दलीय महिला प्रत्याशी

सिधौली सीतापुर,निकाय चुनाव की रणभेरी सज चुकी है। चुनाव का बिगुल भी बज चुका है। सभी पार्टियां अपने सेनापति रुपी प्रत्याशियों को लेकर चुनावी मैदान में आमने सामने खड़ी हुई है। ऐसे में नगर पंचायत सिधौली में सत्ताधारी पार्टी समेत अन्य पार्टियों के प्रत्याशी जोरो से जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी लोगों का आशीर्वाद जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। सभी प्रत्याशी जनता से आशीर्वाद की उम्मीद कर रहे हैं। नगर पंचायत सिधौली के अध्यक्ष पद की सीट पर हमेशा निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा रहा है। इस बार सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने अपने प्रत्याशी को गंगाराम राजपूत के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है। गंगाराम राजपूत ने 2012 के नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल की थी तथा उसके बाद 2017 के निकाय चुनाव में उनकी पत्नी मीना राजपूत ने जीत हासिल की। आपको बता दूं कि 2012 के निकाय चुनाव में गंगाराम राजपूत ने अपने राजनीतिक गुरु एवं पूर्व चेयरमैन स्व उमाशंकर मिश्रा के समर्थन में चुनाव जीता था तथा 2017 के निकाय चुनाव में चेयरमैन गंगाराम राजपूत ने अपनी पत्नी मीना राजपूत को चुनावी मैदान में अपने राजनीतिक गुरु के सामने चुनौती के रूप में उतार दिया। इस बार चुनाव में गंगाराम राजपूत मजबूती से लोगों के बीच में जा रहे हैं, लेकिन लोग पूर्व चेयरमैन स्व उमाशंकर मिश्र की पत्नी को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में देखकर उनकी तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। हर गली, मोहल्ले, नुक्कड़ तथा चौराहों पर चुनाव की चर्चाओं के दौरान पूर्व चेयरमैन एवं जनप्रिय नेता स्वर्गीय उमाशंकर मिश्र की बातें होती नजर आती हैं।

कस्बे के चौराहों पर क्षेत्र के सर्व समाज के संभ्रांत लोग पूर्व चेयरमैन उमाशंकर मिश्र की बातों का जिक्र करते हैं एवं महिला प्रत्याशी पर अपना ज्यादा भरोसा जता रहे हैं। वही नगर निकाय चुनाव में नगर पंचायत सिधौली से कुल 9 अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिनमें से महिला प्रत्याशी के रूप में केवल गीता मिश्रा ही चुनावी मैदान में है। जिसको लेकर महिलाओं का आकर्षण भी महिला प्रत्याशी गीता मिश्रा की तरफ बढ़ता नजर जा रहा है। देखना यह बाकी है कि नगर की जनता किस पर अपना भरोसा जताती है और नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पर किसे बिठा कर जीत का ताज पहनाती है। ये सब तो मतगणना के बाद पता चलेगा लेकिन फिरहाल नगर की जनता निर्दलीय महिला प्रत्याशी गीता मिश्रा के समर्थन में दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *