सिधौली/ सीतापुर। आदर्श नगर पंचायत सिधौली के निकाय चुनाव में गंगा राम राजपूत के अनुसार उन्हें लोकप्रियता प्राप्त हो रही है जिससे विपक्षी परेशान है। बीजेपी प्रत्यासी के अनुसार नगर निकाय चुनाव में चुनावी लहरें उथल-पुथल मचा रहे हैं जिसमें गंगाराम राजपूत की सादगी और सहयोग की भावना से जनता उन्हें बहुत प्यार दुलार दे रही है। वहीं सन्ता दल के उम्मीदवार गंगाराम राजपूत के नाम की अब तक जो लहरें चल रही वह अब लहरें अब सुनामी का रूप धारण रही है।और गंगाराम राजपूत की सरलता, सौम्यता, सहजता और मिलनसार व्यक्तित्व के चलते सर्व समाज के कई प्रतिष्ठित दिग्गज चुनाव प्रचार के लिए मैदान आ गये हैं जिनमें सिधौली के लोकप्रिय विधायक मनीष रावत, एमएलसी राकेश सिंह, सिधौली ब्लॉक प्रमुख रामबक्स रावत , सिधौली नगर पंचायत के प्रथम चेयरमैन डॉ अवधेश श्रीवास्तव, निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव राजेश कश्यप, अपना दल की जिला अध्यक्ष पूजा वर्मा आदि प्रमुख है। साथ ही दो बार के चेयरमैन को मिल रहे अपार जनसमर्थन से विपक्षी प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है इस बार के चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं के साथ-साथ सर्व समाज के मतदाता मजहबी और दलीय सीमाओं को लांघ कर गंगाराम राजपूत के समर्थन में अपनी सहमति दर्ज करा रहे हैं जिससे विपक्षी बेचैन है। जिसकी प्रामाणिकता उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री की रैली में स्पष्ट रूप से देखी रही है गंगाराम राजपूत की सादगी के चलते कई हजार कार्यकर्ता मिश्रिख पहुंचे और गंगाराम राजपूत को जिताने का संकल्प लिया। जिसके चलते जीत-हार के गुणा-गणित में गंगाराम राजपूत के स्वभाव के चलते सर्व समाज में गहरी पैठ है इसलिए इस बार सिधौली नगर की सरकार एक बार फिर गंगाराम राजपूत के पाले में जाती दिखाई पड़ रही है
Related Posts
शाहजहांपुर, गायें भगाने को लेकर हुई मारपीट में किशोर घायल पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
कलान-शाहजहांपुरथाना कलान क्षेत्र के एक गांव मे गायें भगाने को लेकर हुई मारपीट में एक किशोर घायल हो गया।किशोर के…
गोरखपुर,बच्चों में कुष्ठ या टीबी के लक्षण दिखें तो आरबीएसके टीम से करें सम्पर्क
सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर विजिट करती हैं आरबीएसके टीम गोरखपुर, 21 मार्च 2023 जिले के सभी सरकारी स्कूलों…
कमलापुर,एक ही रात में दो घरों में जेवर व नगदी सहित लाखों की चोरी
कमलापुर सीतापुरछेत्र में एक ही रात में दो घरों में अज्ञात चोरों ने लाखो के जेवर व नगदी पार कर…