सीतापुर! समूचे प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में चल रहा चुनावी दंगल धीरे धीरे निर्णायक मोड़ पर पहुंच रहा है! कांग्रेस द्वारा घोषित प्रत्याशी हरप्रीत कौर को मिल रहे अपार जनसमर्थन से अन्य दलों द्वारा घोषित प्रत्याशियों के चेहरों पर बढ़ रही सिकन और भाजपा के साथ सपा द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद भाजपा से जुड़े तीन अन्य प्रत्याशियों व सपा द्वारा घोषित प्रत्याशी के विरुद्ध पूर्व विधायक राकेश राठौर द्वारा अपनी पत्नी को निर्दलीय प्रत्याशी बनाना इस बात का प्रमाण है कि सत्ता पक्ष और विपक्षी दल सपा में आपसी खींचतान से नगर पालिका सीतापुर का चुनाव बहुत ही रोचक दिशा में मुड़ गया है! आपसी भितरघात से जूझ रहे सत्ता पक्ष व विपक्ष में चल रहे इस घमासान का सीधा फायदा कांग्रेस प्रत्याशी हरप्रीत कौर को मिलता दिख रहा है!विगत काफी समय से जनसमस्याओं को लेकर किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू द्वारा जनहित में किए गए आंदोलन चाहे सहारा पीड़ितों के पक्ष में तिरपन दिनों तक किए गए आंदोलन के बाद सुब्रत राय व उनकी पत्नी सहित छह अन्य के विरुद्ध दर्ज की गई एफआईआर हो या फिर अन्य मुद्दों पर किए गए संघर्ष हो, आम जन मानस के लिए हमेशा संघर्ष में शामिल होकर लड़ी जा रही लड़ाई के परिणाम स्वरूप शहरी क्षेत्र के मतदाताओं के बीच बनी छवि द्वारा मिल रहे अथाह समर्थन से आने वाले समय सफलता निश्चित है!ई रिक्शा सीतापुर चालकों द्वारा समूचे शहर में चलाए जा रहे अभियान और की जा रही अथाह मेहनत भी रंग ला रही है!और साथ ही की जा रही नुक्कड़ सभाओं में लोगों द्वारा मिल रहा जन समर्थन इस बात का प्रमाण कि इस चुनाव में लोग हर हालत बदलाव का मन बना चुके हैं!इसका सीधा फायदा हरप्रीत कौर को मिल रहा है!आज सुबह आर्य नगर सीतापुर घर घर पहुंच कर किए गए जनसंपर्क में प्रत्याशी हरप्रीत कौर सिद्धू के साथ पिंदर सिंह सिद्धू, किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह,सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरुपाल सिंह, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह, कांग्रेस नेत्री शमीना शफीक,अमर जीत सिंह डिंपल, संतोष भार्गव, नागराज, लालता प्रसाद, इमरान, नजमुल, शम्मी कपूर,संजय सनी, हसीना खातून, निर्मला चौधरी सहित सैंकड़ों लोग जन संपर्क में शामिल थे!
Related Posts
गोरखपुर, प्रांतीय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ ने दिवंगत स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी की सात लाख की आर्थिक मदद की
प्रांतीय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष सुनीता पटेल ने दिवंगत स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी स्वर्गीय राम प्रकाश…
हरदोई,मासिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
जीवन की आपाधापी और तनाव युक्त जीवन शैली बना रहा लोगों को मानसिक बीमार हरदोई। आज सामु० स्वा० केंद्र बावन,…
हरदोई, सीएसए के डॉक्टर सी. एल. मौर्य हरदोई कृषि महाविद्यालय के डीन बने
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति ने शिक्षण कार्यो में गतिशीलता के ध्यान में रखते…