मुजफ्फरनगर। एक जमाने में मुजफ्फरनगर सर्वोदय का केंद्र हुआ करता था क्योंकि कृष्णाकुमारी दीदी वहां कन्या इंटर कालेज की प्राचार्या होने के नाते बहनों के शिविर होते रहते थे। निर्मला दीदी ने बहनों का जो शिविर रक्खा था । उसी में से प्रेरणा मिली थी हरदोई की आदरणीय उर्मिला बहन को जो वर्तमान में राष्ट्रीय सचिव हरिजन सेवक संघ दिल्ली की हैं। दूसरा इस जनपद से एक जुड़ाव सर्वोदय का भाई होतीलाल शर्मा जी के कारण है जो अचार्यकुल संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हैं। तीसरा जुड़ाव राष्ट्रीय ग्राम स्वराज्य पदयात्रा के दौरान स्वर्गीय श्री राकेश कुमार मित्तल जी का अपूर्व सहयोग प्राप्त होना। चौथा परिचय श्री राकेश कुमार पालीवाल जो रिटायर्ड आई आर एस हैं अभी भोपाल में चरमण्डली में आश्रम बनाए हैं। मुजफ्फर नगर उनका जन्म जिला है। और पांचवा अदभुत संबंध मुजफ्फरनगर से मोहित कुमार जी के सुंदर काम के कारण हुआ उन्होंने एच डी एफ सी ईगो जनरल इंश्योरेंस के सी एस आर के अंतर्गत गांव मेरा कार्यक्रम में कुटबा कुटबी दोनो गांवों में कंपोजित विद्यालय में स्मार्ट क्लास और शिक्षण कक्षों का निर्माण कराने का दायित्व पूरा किया। आज उसका उद्घाटन डा. संजीव बलियान केंद्रीय राज्य मंत्री डेयरी विकास भारत सरकार के कर कमलों से हुआ। मंत्री जी के पहुंचने पर उनका स्वागत एच डी एफ सी की निवेदिता बहन कविता बहन और आयुष सिंह ने बुक्के देकर किया। मंत्री जी का स्वागत मालाओं से करने को बड़ी संख्या में लोग आगे आए लेकिन उन्होंने बताया चूंकि यह गांव मेरी जन्मभूमि है।अतः माला नहीं पहनूंगा।क्योंकि इस धरती और यहां के प्रत्येक व्यक्ति के हम बहुत ऋणी हैं।
उदघाटन हेतु लगाए गए शिलालेख का अनावरण भी बुजुर्ग गुरुजनों से कराया जिसमें एक गुरुजी तो वह थे जिन्होंने मंत्री संजीव बलियान को पढ़ाया था। विनोबा सेवा आश्रम द्वारा निर्मित भवन की गुणवत्ता की सराहना करते हुए मंत्री जी ने कहा कि स्कूल भवन बहुत सोना बना है।ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी विद्यालय का निर्माण मोहित जी द्वारा कराया गया था।उससे पहले गाजीपुर के सांसद श्री मनोज सिन्हा जी ने सौ स्कूलों में सुलभ कम्पलेक्स बनवाया था। उसी तरीके से यहां भी भवन डायनिंग हाल बच्चों के लिए; स्मार्ट क्लास तथा तीन शिक्षण कक्ष पृथक पृथक शौचालय मुख्य द्वार बाउंड्री वॉल तथा बाला आर्ट आदि एक एक करके देखा। मंत्री जी ने एच एफ डी सी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।और ग्राम वासियों से अपेक्षा की कि स्कूल में बच्चें भेजें ताकि इस भवन का भरपूर उपयोग हो सके। मंच पर विनोबा सेवा आश्रम की ओर से आसाम का अंग वस्त्र ऋषि विनोबा पुस्तक तथा राष्ट्रीय युवा योजना के गीतों की सी डी अतिथियों को भेंट की गई। इस अवसर पर श्री गजेन्द्र सिंह ए पी एस मंत्री जी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला पहले गांव के प्रधान विश्वेंद्र कुमार तथा दूसरे ग्राम के प्रधान उपेंद्र सिंह राजीव जी सदस्य गण शिक्षक समुदाय के साथ ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। सभी का आभार विनोबा सेवा आश्रम के सचिव मोहित कुमार ने दिया।