हरदोई,इण्टर स्कूल इंग्लिश एल्यूकेशन कंपटीशन सम्पन्न

हरदोई।आज पिहानी पब्लिक स्कूल में इंटर-स्कूल इंग्लिश एल्यूकेशन कंपटीशन सम्पन्न हुआ। डॉ० राजीव रत्न साहू प्रवक्ता अंग्रेजी राजकीय महाविद्यालय पिहानी मुख्य अतिथि, प्रमोद कुमार शुक्ला प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय प्रमुख अतिथि एवं परीशा तिवारी समाजसेवी, हरदोई जज के रूप में उपस्थित रहे।


अतिथियों ने अन्तरविद्यालयीय अंग्रेजी वाग्मिता प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के प्रयास की भूरि-भूरि सराहना की।
डाक्टर साहू ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर बेहतरीन तैयारियों के लिए शिक्षकों की प्रशंसा की।
श्री शुक्ला ने बच्चों ने प्रदर्शन को देखकर भविष्य में उनके काफी प्रगति करने की आशा जताई। वहीं परीशा तिवारी ने कहा कि वह पहले भी आ चुकी हैं, आज बच्चों में अपनी थीम के प्रति जबरदस्त आत्मविश्वास और जो जागरूकता दिखाई दी उससे कदापि ऐसा नहीं लगता कि हम पिहानी के किसी स्कूल में हैं।


प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अवधेश रस्तोगी तथा प्रतिभागियों के परिजन उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में दर्शना वाजपेई प्रथम, अंशिका रस्तोगी द्वितीय तथा अनामिका त्रिवेदी तृतीय वहीं सीनियर वर्ग में शताक्षी सिंह प्रथम, वैभव मिश्रा द्वितीय और मानवीय सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। आराध्या रस्तोगी, मोहम्मद अनस, आरजू, दिव्यांश सिंह, हर्षित सिंह, वेदिका वैश्य, दिशा वैश्य, अमीर हम्ज़ा, गौरी शुक्ला तथा अग्रिमा सिंह ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *