हरदोई।इन दिनों आर्यावर्त बैंक शाखा अनंगपुर की स्थिति अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।उपभोक्ता रुपयों की जरूरत के लिए चक्कर काट रहे हैं।लेकिन बैंक में रुपये न होने के कारण उनको मायूसी का शिकार होना पड़ रहा है।अनंगपुर बैंक में पिछले शुक्रवार से रूपया नही है।जिसकी वजह से कई ग्राहक रुपये निकालने के लिए पहुंचे लेकिन वहां पर कैश न होने की बात कहकर विड्राल तक देने से मना कर दिया।इस बात को लेकर ग्राहकों में नाराजगी है।
खिरिया निवासी रामकरन ने बताया कि खाद के लिए रुपये निकालने आये थे लेकिन बैंक में कैश न होने की जानकारी दी गयी।
मुर्तजानगर निवासी शिवकुमार ने बताया कि शुक्रवार को भी बैंक में रुपये निकालने के लिए आये थे बैंक में न होने की बात कहकर विड्राल तक नहीं दिया गया।
वहीं शाखा के मैनेजर गिरीश के अनुसार मंगलवार को गाडी आने की सूचना मिली है।पेमेंट न होने से समस्या तो है।इस विषय में उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गयी है।