कलान-शाहजहांपुर
सावन के दूसरे सोमवार को हजारों शिव भक्तों ने दैत्य गुरु शुक्राचार्य की तपोभूमि पटना देवकली मंदिर में देवाधिदेव भगवान शंकर पर जलाभिषेक किया।भक्तों ने भांग,धतूरे,बेलपत्र आदि चढ़ाकर मन्तनौतिया मांगी।
सावन के दूसरे सोमवार को मंदिर पर भारी भीड़ रही। शिव भक्तों की घंटा ध्वनि एवं हर-हर महादेव,बोल-बम,जय भोले की ध्वनि से मन्दिर परिसर गुंजायमान हो गया। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मेले में चारों ओर पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे।