उज्जैन।बाबा बाबा विनोबा कहा करते थे कि मेरे जीवन का उद्देश्य दिलों को जोड़ना है। प्रहार नहीं उपहार , गोली नहीं बोली , वाद नहीं संवाद , संघर्ष नहीं सहर्ष , विध्वंस नहीं रचना , तोड़ो नहीं जोड़ो जोड़ो के प्रबल समर्थक महात्मा गांधी जी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी आचार्य विनोबा जी के विचार की गंगा को प्रवाहित करने वाला मां गंगा और वरुणा के पावन संगम पर स्थित साधना केंद्र राजघाट के परिसर को कोई किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचनी चाहिए। सुना गया है कि आज परिसर में आज पुलिस पहुंची है।
यह प्रार्थना सभा अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में आयोजित सम्मेलन में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, आंध्रप्रदेश तथा मध्यप्रदेश के 100 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे है। गांधी आश्रम अहमदाबाद के मैनेजिंग ट्रस्टी जयेश अनार पटेल , सचिव हरिजन सेवक संघ दिल्ली संजय राय, राष्ट्रीय युवा योजना, भारत के सलाहकार अजय कुमार पाण्डे, दिल्ली से पधारे मनींद्र कुमार जैन पद्मश्री प्रह्लाद सिंह टिपानिया दिल्ली युनिवर्सिटी की प्रो. डाॅ. भारती देवी, बापा आश्रम गांधी आश्रम दिल्ली की प्रबंधक डाॅ. निशा बाला त्यागी, झारखण्ड की आदिवासी नेता गीता सिंह, चम्पारन बिहार में गांधी विनोबा का कार्य करने वाले शत्रुघ्न झा, हरदोई उत्तरप्रदेश से अम्बरीष कुमार सक्सेना, उत्तरप्रदेश वरिष्ठ पत्रकार आर.एल. पाण्डे, आंध्रप्रदेश से सद्गुरू मण्डल की प्रमुख कविता बहन, गुजरात के सफाई विद्यालय के प्रमुख धीरूभाई पुरबिया छत्तीसगढ़ के विकास प्रजापति, विश्वमित्र के नाम से विख्यात पूना के योगेश मथुरिया राजस्थान, बीकानेर के कृष्णा शक्ति, बिनोबाजी के आश्रम गांव पवनार की डाॅ. शुभांगी हिवरे, प्रीतिमेघे, तथा डाॅ. अशोक हिवरे, भूदान आंदोलन की क्रांतिकारी महिला नेता राजोदेवी, वर्षा रानी ग्राम शिल्पी से श्रीमती स्नेहल, जलदीप एवं अल्पेश चौधरी, धुलिया से शिवाजी भावे संस्थान की प्रमुख सुश्री प्राची नरेन्द्र,एवं प्रणव मउ चित्रकूट उत्तरप्रदेश समाजवादी चिंतक सुन्दरलाल सुमन, उत्तरप्रदेश राज्य के कृषक समृद्धि आयोग के सम्मानीय सदस्य श्रीकृष्ण चैधरी, छत्तीसगढ़ युवा योजना के विकास प्रजापति, क्रांतिबहन बिहार, हरिजन सेवक संघ प्रयागराज के सचिव “डाॅ. सुरेश नारायण शुक्ला, हरियाणा की ग्राम स्वराज की वाहक *सविता बहन *सीतामढ़ी बिहार की उषा शर्मा विसर्जन आश्रम इंदौर की स्वेता बहन शरद सबल जबलपुर की डा ज्योति उत्तराखंड के डा देवेंद्र बुदाकोटी श्री राकेश चंद्रा अहमदाबाद की अदिति रायजादा प्रतिमा बहन अल्पना रायजादा फर्रुखाबाद की निर्मला श्रीवास्तव लखीमपुर से अर्चना सिंह भोपाल के वैज्ञानिक अरविंद मित्तल ब्रम्हृषि संस्थान तिरुपति आंध्रप्रदेश हरदोई की सीमा सिंह श्रुति त्यागी कालपी उरई के महेंद्र भाई डा दिनेश कुमार ग्राम शिल्पी अल्पेश चौधरी राजस्थान जयपुर के गोपाल शरण जी सहित अनेक प्रांतों से पधारे लोगों ने प्रार्थना कार्यक्रम में भाग लिया। हम सबका मानना है कि ईश्वर ने सदैव सुनी है इसलिए हम सब प्रार्थना करते हैं कि अहिंसा कें पुजारी गांधी जी, भूदान आंदोलन के प्रणेता विनोबा जी की तपोभूमि साधना केंद्र वाराणसी परिसर को ईश्वर कोई क्षति न पहुंचे। और सबकुछ सुरक्षित रहे।