हरदोई, पाली-शाहाबाद मार्ग पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान सड़क पर गिरे सगे भाइयों को ट्रक ने रौंद दिया। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीनों शवों को मोर्च्यूरी में रखवा दिया है।
शाहजहांपुर जनपद के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला छोटा ककरा खुर्द निवासी यूनुस (20) टाइल्स लगाने का काम करता था। वह अपने बड़े भाई युसूफ (23) के साथ पाली में एक दुकान पर काम को लेकर बात करने गया था। शुक्रवार देर रात दोनों बाइक से वापस घर जा रहे थे।
पाली-शाहाबाद मार्ग पर परेली गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के हुसेपुर करमाया निवासी अजीम (22) और आफाक (25) की बाइक से यूनुस की बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से यूनुस और यूसुफ सड़क की तरफ, जबकि अजीम और आफाक दूसरी तरफ जा गिरे।
मेडिकल कॉलेज रेफर किया
इसी बीच उधर से निकले ट्रक ने यूनुस और यूसुफ को कुचल दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहाबाद पहुंचाया। यहां यूनुस और अजीम को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि यूसुफ और आफाक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
मेडिकल कॉलेज में यूसुफ को भी मृत घोषित कर दिया गया। आफाक का उपचार किया जा रहा है।यूसुफ व यूनुस दो ही भाई थे।