कलान/शाहजहांपुर
परौर थाना क्षेत्र के गांव जरौली में मोहर्रम शरीफ़ की 11 वीं तारीख को गमगीन माहौल में कर्बला शरीफ़ में ताज़िए दफन किए गए हैं। आपकों बता दें कि मोहर्रम की नौ तारीख़ को मुस्लिम समुदाय के लोग यहां ताज़िए घरों से निकालकर इमामबाड़े में रखें गए थे।
वहीं दूसरे दिन गांव में हुसैनी गली से ताज़िए घूमते हुए इमामबाड़े पहुंचते हैं। और तीसरे दिन इमामबाड़े से उठाकर हुसैनी गली से होते हुए करबला शरीफ़ में ताज़िए दफन किए जाते हैं। वहीं बात की जाए सुरक्षा व्यवस्था की तो थानाध्यक्ष सुंदरलाल ने सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए बेहतरीन कार्य शैली रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स मौजूद रहा। शांति पूर्ण ताजियों का समापन हुआ। वहीं मौके पर थानाध्यक्ष सुंदरलाल उपनिरीक्षक वरुण कुमार कांस्टेबल हिमांक चौधरी, दीपक कुमार, हारून मलिक, यतेंद्र कुमार, राजवीर,क्रांति व महिला कांस्टेबल रितु आदि पुलिस फोर्स मौजूद रहा।।