ज्ञानेन्द्र मिश्रा
अटरिया सीतापुर:- क्षेत्र के बालेश्वर धाम बेरसापुर से भव्य कावङ यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में कावङियो शामिल हुए कावङ यात्रा बालेश्वर धाम से होते क्षेत्र के प्रतिष्ठित स्थान महादेवा बाबा नई गढ़ी से होते हुए सोमेश्वर महादेव मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी जिसमें क्षेत्र के समस्त शिव भक्त उपस्थित रहे बाजे गाजे के साथ शिव धुन में झूमते हुए बम बम के जयकारे लगाते हुए कावङ यात्रा निकाली गई
कावङ यात्रा में स्थानीय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह एस एच ओ व समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा व थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने पुष्प वर्षा कर कावङियो का सम्मान बढ़ाया व साथ ही बनौगा के प्रतिष्ठित समाजसेवी विनोद कुमार व डॉ सचिन कुमार, शैलेन्द्र यादव,गौरव मिश्रा, आनंद मिश्रा,व समस्त बनौगा के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा मिलकर कावङियो का स्वागत सम्मान किया, कावङियो द्वारा शिव मंदिर में शिव का जलाभिषेक कर गांव हीरपुर में भव्य कन्या भोज के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।