कलान पुलिस ने चार लोगों को नाजायज असलहों व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गये। पुलिस ने बताया के गिरफ्तार अभियुक्त किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। जिसे पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा दिये गये आदेशों निर्देशों, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेयी के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी जलालाबाद अजय कुमार राय के कुशल नेतृत्व में थाना कलान क्षेत्र के ग्राम गुलरिया नगला में कुछ दिन पहले अनिल पुत्र राजपाल निवासी ग्राम गुलरिया नगला थाना कलान द्वारा पंजीकृत कराये गये मु0अ0सं0 233/23 धारा 147/148/323/504/506 आईपीसी के प्रतिपक्षीगण द्वारा किसी बडी घटना को कारित करने की योजना को विफल करते हुए थाना कलान पुलिस को कामयाबी हासिल हुई।
जिसमें थाना कलान पुलिस द्वारा चार अभियुक्तगणों धर्म सिंह पुत्र सूरजपाल,झबूर पुत्र सूरजपाल, अजब सिंह पुत्र वेदराम,बलराम पुत्र नरेन्द्र निवासीगण ग्राम गुलरिया नगला थाना कलान को एक पौनिया 315 बोर व तीन तमंचा 315 बोर व 10 जिन्दा कारतूस के साथ 3 अगस्त को प्रातः समय करीब 03.55 बजे ग्राम गुलरिया नगला से गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 256/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उप निरीक्षक संजीव तोमर,हेड कांस्टेबल अमित दुबे,इम्तियाज हसन,कांस्टेबल मोहित,सोनवीर आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।