प्राप्त सात शिकायतों में तीन का निस्तारण
कलान-शाहजहांपुर
कलान थाना दिवस मे सात शिकायतें आईं।जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर राजस्व विभाग द्वारा निस्तारण कराया गया।एसडीएम कलान महेश कुमार कैथल ने थाना समाधान दिवस में आये फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल राजस्व विभाग की टीम एवं पुलिस टीम को भेज कर जमीन के तीन विवाद निपटाये। वहीं रुकनपुर निवासी श्यामपाल कोरी ने एक जन प्रतिनिधि पर पर कब्जा करने का आरोप लगाया था।जिसको एसडीम एवं थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने निस्तारण कराया। इस मौके पर पुलिस एवं थाना क्षेत्र के राजस्व विभाग के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।