हरदोई, 17 सितम्बर से पीएम विश्वकर्मा योजना सम्पूर्ण देश में लागू की जा रही हैः-उपायुक्त उद्योग

पीएम विश्वकर्मा में 18 ट्रेडों के लिए आनॅ लाइन आवेदन 15 सितम्बर तक करेंः-दुर्गेश कुमार

हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना) उपायुक्त उद्योग दुर्गेष कुमार ने अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा पांच वर्षो के लिए 17 सितम्बर 2023 से पीएम विश्वकर्मा योजना सम्पूर्ण देश में लागू की जा रही है और इस योजना में परम्परागत हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को विश्वकर्मा के रूप में विशिष्ट पहचान दिलाते हुए उनकी कौशल वृद्वि टूल्स, कोलेट्रल फ्री लोन, डिजिटल भुगतान एवं ब्रांण्डिंग सपोर्ट करने का उद्वेश्य निर्धारित किया गया है।
उन्होने बताया कि इस योजना के अतर्न्गत 18 टेªडों को सम्मिलित किया गया है जिनमें बढ़ई, लोहार, कुम्हार, सुनार, मोची, राजमिस़्त्री, डलिया बुनकर, दर्जी, नाव निर्माता, अस्त्रकार, हथौड़ और टूलकिट निर्माता, मरम्मत करने वाले, मूर्तिकार, चटाई, झाड़ू एवं कॉयर बुनकर, गुड़िया, खिलौने बनाने वाला, मछली जाल बुनने वाले इत्यादि को शामिल किया गया है। उन्होने बताया कि इस योजना के लिए लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक हो और लाभार्थी करे स्वतः अथवा जना सेवा केन्द्र सीएससी के माध्यम से अपने किसी एक टेªडमें पंजीकरण करा सकते है और संबंधित टेªड में लाभार्थी को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसके उपरान्त लाभार्थी को रू0-15000.00 दिया जायेगा जिससे लाभार्थी अपने टेªड के टूल किट खरीद सकेगें और टूल किट प्राप्त कर रोजगार प्रारम्भ करने वाले लाभार्थी को इच्छुक होने पर रू0-01 लाख का ऋण 05 प्रतिशत के सामान्य ब्याज पर बगैर किसी गारण्टी के उपलब्ध कराया जायेगा तथा फेस-1 में लिए गये ऋण को चुका देने पर लाभार्थी को 15 दिन का प्रशिक्षण देकर रू0-02 लाख का ऋण 05 प्रतिशत सामान्य ब्याज पर बगैर गारन्टी के उपलब्ध कराया जायेगा।
उपायुक्त उद्योग ने कहा है कि योजना के पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीकरण जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से विभागीय वेबसाइट पर 15 सितम्बर 2023 तक ऑन लाइन आवेदन करें तथा अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय से सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *