प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए अनेकों योजनायें चलायी जा रही हैं: अशोक सिंह
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन आज सम्भागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र निकट बिलग्राम चुंगी, हरदोई में किया गया। अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक अशोक सिंह, हरदोई द्वारा मेले एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन मुख्य अतिथि जी एवं किसानों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए अनेकों योजनायें चलायी जा रही है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों के खाते प्रतिवर्ष छः हजार रूपये सीधे खाते में भेजने का काम किया है, जिसमें से हरदोई के किसान भी लाभान्वित हुए है। उन्होने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा श्री अन्न फसलों की महत्ता को समझते हुए अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 को संयुक्त राष्ट्र संघ से अनुमोदित कराया और देश और प्रदेश में श्री अन्न फसलों की खेती को बढ़ावा देकर किसानों की आय एवं लोगो का स्वास्थ्य सुरक्षित करने के लिए कदम उठाया।
मुख्य अतिथि द्वारा यह भी उल्लेख किया कि जनपद में 131 प्राथमिक सहकारी समितियों कियाशील है, जिसके माध्यम से किसान भाइयों को सस्ते दर पर ऋण, खाद एवं बीज की सुविधा प्राप्त हो रही है। उन्होने किसान भाइयों से आग्रह किया कि.. अपने नजदीकी सहकारी समितियों के सदस्य बनकर लाभ प्राप्त कर सकते है। मुख्य अतिथि ने किसानों से आग्रह किया कि किसान भाई अपनी खेती में विविधिकरण जैसे खेती के साथ पशुपालन, सब्जी, फल, मत्स्य पालन कर अपनी आय बढ़ा सकते है। उन्होंने किसान भाइयों से आग्रह किया कि वृक्षारोपण एवं पेड़ों को कटने से बचाकर पर्यावरण एवंज ल का संरक्षण कर सकते है। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि जी द्वारा कृषक सर्वेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार ग्राम मरई को पावर स्प्रेयर मशीन तथा इसके अतिरिक्त कृषक उमेश तिवारी, सूरत सिंह, संजीव राजेश कुमार, सुदर्शन, श्रीराम, अशोक एवं विमलेश को तोरिया मिनीकिट बीज वितरित किये गये। डा० नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल अवशेष प्रन्धन हेतु अनुदान पर वितरित कृषि यंत्रों की योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना एवं श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी। डा० डी०बी० सिंह, वैज्ञानिक के०वी०के० हरदोई ने सब्जियों की उन्नतशील खेती के बारे में बताया गया। डा० सी०पी०एन गौतम, वैज्ञानिक, के0वी0के0, हरदोई ने खरीफ फसलों में लगने वाले रोग एवं कीट प्रबन्धन के बारे किसानों को जानकारी दी। अखिलेश प्रताप सिंह, सहायक निबन्धक, सहकारी समितियाँ, हरदोई द्वारा किसान भाइयों को बताया कि सहकारी समितियों का सदस्य बनकर सहकारी समिति से ऋण, खाद एवं बीज सस्ते दर पर प्राप्त कर सकते है। उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा किसानों को पशुपालन की खेती के बारे जानकारी दी। ओम ओमर द्वारा किसान भाइयों को दलहनी, तिलहनी एवं धान फसलों से सम्बन्धित कीट एवं रोग नियंत्रण एवं आगामी रबी सीजन में उगाई जाने वाली फसलों के लिए खेत की तैयारी के सम्बन्ध में चर्चा की गयीं। विनीत कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर ने किसान भाइयों को गौ आधारित प्राकृतिक खेती में बारे जानकारी दी। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, भूमि संरक्षण अधिकारी, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, समन्वयक फसल बीमा, ज्येष्ठ गन्ना, आशुतोष पाण्डेय, वप्रा०सहा०ग्रुप-ए रामकिशोर तिवारी, व०प्रा०सहा०ग्रुप-ए, सोनी कुशवाहा, व०प्रा०सहा०ग्रुप-ए एवं विभिन्न विभाग से अधिकारी/कर्मचारी व कृषक उपस्थित रहे।