कलान-शाहजहांपुर
एसआईबी टीम के छापे से नगर पंचायत कलान के व्यापारियों में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। कस्बे में घंटे अफरा तफरी का माहौल बना रहा। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो कस्बे में टैक्स चोरी की सूचनाओं विभाग को लगातार मिल रही थी जिसके तहत यह कार्रवाई की गई टीम ने रुकनपुर एवं नगर पंचायत कलान में कई जगह छापेमारी की।लेकिन कोई भी टीम के हत्थे नहीं चढ़ सका।