कलान के कुबेरपुर गांव के रहने वाले राजकुमार मेरठ में थे तैनात
परिवार में पत्नी रामवती तीन बेटी एक बेटा
गांव में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
कलान-शाहजहांपुर
सीआईएसएफ के जवान की बुखार से मृत्यु हो गई। बताते हैं कि तेज बुखार के कारण उनके दिमाग की नस फट गई। जिससे उनकी मौत हो गयी।उनका अंतिम संस्कार पूरे राज्य की सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव कुबेरपुर में किया जाएगा। विकास खण्ड क्षेत्र कलान के गांव कुबेरपुर निवासी रामकुमार की मेरठ में सीआईएसएफ में तैनाती थी।सीआईएसफ में भर्ती के बाद उनकी पहली पोस्टिंग 2009 में जम्मू में हुई। रामकुमार की शादी वर्ष 2007 में जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम नवादा से हुई थी।रामकुमार अपने साथ भाइयों बहनों में छठे नंबर के थे।मृतक रामकुमार अपने पीछे पत्नी रामवती तीन बेटी शोभी, सौम्या,वैष्णवी एवं एक बेटा अनमोल छोड़ गये है।
रामकुमार की मौत से उनकी पत्नी रामवती एवं अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।