भरखनी के पेंतापुर व भरखनी गांव में निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा
हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना)
भरखनी क्षेत्र के पेंतापुर और भरखनी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने केंद्र सरकार की योजनाओं का हवाला देकर कहा कि सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रख कर कार्य कर रही है। इन्हीं जनहितकारी कार्यों के चलते पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में आएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम ।मोदी पर जनता का विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जैनेन्द्र प्रताप सिंह और जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। पैतापुर में जैनेन्द्र प्रताप सिंह और संदीप सिंह ने गोद भराई और अन्न प्रासन कराया और भरखनी में गोद भराई और अन्न प्रासन विधायक रानू सिंह ने कराया।
इस अवसर पर भरखनी बीडीओ अशोक दुबे, रजनीश त्रिपाठी, भगवानदास, राजरूप, रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।