अटरिया, युवक ने नवागांव स्वास्थ्य उप केंद्र पर एक्सपायर दवाई वितरित करने का लगाया आरोप

अटरिया सीतापुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए उपस्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किए हैं। इनका संचालन ठीक से नहीं हो पा रहा है। कई स्थानों पर तो उपस्वास्थ्य केन्द्र बंद पड़े हैं और भवन खण्डर बन गए हैं। ऐसे में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाआंे और शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की योजना तो बना ली लेकिन उनके संचालन की व्यवस्थाएं नहीं हो पाई। ऐसे में शासन की मनसा पूरी नहीं हो पा रही है।

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर सिधौली सी. एच. सी क्षेत्र के अटरिया थाना अंतर्गत नवागांव पोस्ट गंगागंज तहसील सिधौली का सामने आया है जहां नवागांव निवासी महेंद्र अरिमर्दन सिंह पुत्र दिनेश प्रताप सिंह ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं क्षेत्र के सी. एम.ओ को लिखित सूचना पत्र देते हुए शिकायत की है कि ग्राम पंचायत नयागांव में बने स्वास्थ्य उप केंद्र में तैनात स्वास्थ्य कर्मी नदारत रहते हैं भारती सैनी स्वास्थ्य उपकेंद्र का कार्यभार देख रही वैसे तो अधिकांश स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद ही पड़ा रहता है किंतु यदि भूल से स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलता भी है तो उपकेंद्र पर तैनात भारतीय सैनी की जगह पर उनकी बहन ड्यूटी करती हैं अनपढ़ ग्रामीणों को इंस्पायर दवाइयां वितरित करती हैं यदि कोई जागरूक ग्रामीण विरोध करता है तो उसके विरोध करने पर ग्रामीणों से विवाद करने से पीछे नहीं हटती हैं ग्रामीण युवक महेंद्र अरिमर्दन सिंह ने बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी की जगह उनकी बहन ड्यूटी का अनुपालन करती हैं जबकि उनकी तैनाती मेरठ में कहीं पर की गई है फिर भी वह उनके गांव में ग्रामीणों का उपचार करने के लिए आती हैं उपचार के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी जांच सुविधा उपलब्ध नहीं है साथ ही मरीज को एक्सपायर दवाइयां वितरित की जाती हैं विरोध करने पर मरीज से अमर्यादित भाषा का बात की जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *