हरदोई। सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति उ0प्र0 की सदस्य पूजा बाल्मीकी ने आज नगर पालिका परिषद शाहाबाद, नगर पालिका परिषद पिहानी, नगर पालिका परिषद साण्डी, नगर पालिका परिषद बिलग्राम,नगर पालिका परिषद कछौना पतसेनी का निरीक्षण कर सवच्छकारों के पुनर्वास के लिए निर्देशित किया।राज्य निगरानी समिति उ. प्र. की सदस्य पूजा बाल्मिकी ने बताया कि आउट सोर्सिंग से लगे सफाई कर्मियों को एस आई कार्ड प्रदान उन्हें 05 लाख का बीमा कवरेज प्रदान किया जा रहा है।शहाबाद नगर पालिका के सफाई ठेकेदार पवन रस्तोगी को नगर पालिका परिषद, शाहाबाद द्वारा नोटिस देने के बाबजूद सफाई कर्मियों को बकाया ई पी एफ का भुगतान नहीं किया गया है।जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजकर संबंधित व्यक्ति/संस्था के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।समीक्षा बैठक में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दीपक कुमार को पूर्व में हटाए गए 29 लोगों को पुनः कार्य पर रखने के निर्देश दिए गए।
तत्पश्चात नगर पालिका परिषद संडीला के अधिशासी अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष के साथ (एम0एस0 एक्ट-2013) के अन्तर्गत जनपद मे चयनित स्वच्छकारों के पुर्नवास रोजगार हेतु चलायी जा रही योजनाओं एवं समस्त सफाई कर्मचारियों के शासन द्वारा निर्धारित वेतन भत्तें आउटसोर्सिग कर्मचारियों का मानदेय ई0एस0आई कार्ड, ई0पी0एफ0 कटौती, उपकरण किट, मेडिकल परीक्षण, मृतक आश्रित नियुक्ती के सम्बन्ध में एवं कर्मचारियों के पदोन्नती आदि के सम्बन्ध मे समीक्षा बैठक पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस हरदोई मे जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा गेस्ट हाउस हरदोई मे सम्मानित बाल्मीकी समाज के संगठन एवं सफाई मजदूर संगठनों के साथ स्वच्छकारों एवं वाल्मीकी समाज के लिए भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु चिन्तन बैठक की।
सदस्या पूजा बाल्मिकी के निजी सचिव विपिन कुमार ने बताया कि 04 जनवरी को प्रातः 09 बजे नगर पालिका परिषद हरदोई के किसी एक वार्ड मे मलिन बस्ती का निरीक्षण करेगी, निरीक्षण में स्वच्छकार महिलाओं से डोर-टू-डोर वार्ता एवं पुर्नवास व अन्य उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी जैसे प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी, तथा महिला आउटसोर्सिग सफाई कर्मचारियों से वार्ता के लिए सम्बन्धित अधिकारी साथ मे उपस्थित रहेगें।