लखनऊ,इनेट प्रो सेंटर (फिंगरप्रिंट स्टडी फॉर पर्सनल एंड प्रोफेशनल फ्यूचर )का शुभारंभ

लखनऊ। गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अनौरा कला लखनऊ में इनेट प्रो सेंटर (फिंगरप्रिंट स्टडी फॉर पर्सनल एंड प्रोफेशनल फ्यूचर )का शुभारंभ इंजीनियर महेश गोयल एवं फक्रेआजम (फाउंडर इनेट प्रो सेंटर) के द्वारा किया गया जिसमें चेयरमैन ने अपने अनुभव के बारे में बताते हुए समाज में क्वालिटी एजुकेशन क्वालिटी मेडिकल हेल्प एवं स्किल डेवलपमेंट के लिए इस सेंटर को जरूरी बताया। फक्रे आजम साहब ने प्रत्येक व्यक्ति के अलग-अलग फिंगरप्रिंट से उनके व्यक्तिगत एवं व्यवसायिक क्षमताओं के बारे में बताया। समय पर इनेट प्रो टीम की स्वाति पाठक ग्रेसी अरुण,गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अविनाश श्रीवास्तव, निदेशक डॉ आलोक मिश्रा प्रोफेसर अमरजीत यादव जी जी आई निदेशक डॉ आलोक जैन डा अनूप खक्कड़, डाॅआकाश वैद्य, डाॅ ॠषि अस्थाना एवं आयुर्वेद कॉलेज एवं हॉस्पिटल के विभिन्न विभागाध्यक्ष डॉ गौरव सिन्हा डॉक्टर प्रणव राय डॉ मनीष सिंह डॉ लक्ष्मी सिंह डॉक्टर जयशीला डॉ सोनिका पांडे एवं अन्य निखिल मिश्रा अंकित विशलाक्षी अमन राजेश आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *