अटरिया,राज्य कर विभाग की छापेमारी से सहमा अटरिया मार्केट।

अटरिया कस्बे सहित आसपास की दुकानें भी रहीं बंद।

अटरिया सीतापुर राज्य कर विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप। बता दें कस्बे मे दिनांक 6/11 /2022 को अटरिया के सभी दुकानदार छापेमारी से भयभीत होकर।अपनी दुकाने बंद रख्खी।जानकारी के अनुसार लगातार हो रही छापेमारी में बीते दिन।सिधौली मार्केट में तीन चार दुकानें पकङी गयी। जिनको भारी जुर्माना भरना पङा। उसी के डर अटरिया मार्केट भी सहमा हुआ है।मार्केट की लगभग सभी दुकान बंद रही।कस्बे में राज्य कर विभाग एसजीएसटी टीम की आमद की खबर पर। दुकानदार सतर्क हो गए कस्बे की सभी दुकानें जैसे कपङा सर्राफा बर्तन किराना सहित दुकानें बंद कर दी गई। यहां तक सभी प्रकार के ढाबे मिठाई की दुकानें मोबाइल की दुकानें भी बंद रही।
बता दें वस्तु एवं सेवा कर में चोरी व हेराफेरी पर लगाम कसने को राज्य कर विभाग की ओर से।मंगलवार को बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। पूरे प्रदेश में टीमों द्वारा छापा मारा जा रहा है। सीतापुर के सिधौली में 4 स्थानों पर टीम ने एक साथ कार्यवाही की है।सिधौली के तहसील रोड व कस्बा स्थित व्यापारियों के यहां छानबीन की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *