हरदोई,सरकार द्वारा दिव्यांगों को आवास, दुकान एवं अन्य कारोबार के लिए आसान ऋण दिलाकर आत्म निर्भर बनाया जा रहा है:- नितिन अग्रवाल

सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाये:- मंगला प्रसाद सिंह

हरदोई। आईटीआई प्रागंण में आयोजित दिव्यांगों को निःशुल्क मोट्राईज ट्राईसाईकल वितरण कार्यक्रम में मा0 राज्यमंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध श्री नितिन अग्रवाल ने 59 दिव्यागों को मोट्राइज ट्राईसाकल वितरित की। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों को मानसिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मोट्राइज ट्राईसाकल के अन्य उपकरण उपलब्ध कराने के साथ उन्हें आवास, दुकान एवं अन्य कारोबार के लिए आसान ऋण दिलाकर आत्म निर्भर बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने दिव्यांगों से कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाये और मोट्राईज साईकल को हेलमेट पहनकर यातायात नियमों का पालन करते हुए धीमी गति से चलायें। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, पीडी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती, जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *