अटरिया इलाके के हरे पेड़ों के रखवाले हुए लापरवाह:धड़ल्ले से काटे जा रहे हरे पेड़, पेड़ काटकर ट्रैक्टर पर ले जाते ठेकेदार

थाना क्षेत्र अटरिया में बराबर हो रहा अवैध कटान

अटरिया सीतापुर, सिधौली अटरिया थाना इलाके के हरियाली पर ठेकेदार दिन-रात आरा चला रहे हैं। गूलर,महुआ, आम और नीम जैसे प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई जोरों पर हो रही है। आरा मशीनों पर उसकी सौदेबाजी भी हो जाती है। आखिरकार हरे पेड़ों की कटान पर रोक कैसे लगाया जा सकता है। जब आला अधिकारी ही इसमें मिले हो।

इलाकों में हरे पेड़ों की कटान हो रही है। कुछ फायदे के लिए मेहरबान वन विभाग व पुलिस के अधिकारी खामोश हैं।

कार्रवाई ना होने का पूरा आश्वासन पाकर ठेकेदार आम महुआ वाली जैसे प्रतिबंधित पेड़ों का सौदा कर उसे नष्ट कर रहे हैं। काटे जाने वाले हरे पेड़ों की आरा मशीनों पर खरीद का धंधा चल रहा हैं। लंबे समय से हरे पेड़ों की कटान पर कोई कार्रवाई ना होना कटान की सहमति देने का सबसे बड़ा उदाहरण हैं।

वन विभाग के फारेस्टर हीरामणि का कहना है कि प्रतिबंधित पेड़ों की कटान को लेकर पूरी तरह से सख्ती बरती जा रही है। इसके बाद यदि कहीं हो रही है, तो बिल्कुल गलत हैं। जानकारी कर इलाके से संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वही दूसरी तरफ अटरियाके अलाईपुर के गनेशपुर में गूलर के पेड़ों के कटान की सूचना पर उक्त कटान स्थल पर जाने से कतराना कार्यवाही ना करना लकडकट्टो को सरपरस्ती देने के तरफ इशारा कर रहा है वही स्थानीय पुलिस ने भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं

बता दें ये मामला यूपी के
जनपद सीतापुर के विकासखंड सिधौली के थाना क्षेत्र अटरिया अलाईपुर छेत्र का बताया जा रहा है जहाँ प्रतिबंधित पेड़ो का कटान किया गया और अधिकारी मौन रहे इसके अतिरिक्त छेत्र में बराबर अवैध लकङी का कटान हो रहा है आलाधिकारी मदमस्त नजर आ रहे हैं न तो कोई कार्रवाई करते हैं और न ही किसी पत्रकार का फोन उठाना उचित समझते हैं सूत्रों की मानें तो आज फिर एक अवैध कटान सामने आया जिसमें हरे भरे गूलर के पेड़ बिना किसी परमिट व बिना किसी सूचना व आदेश के दिन दहाड़े कटवा दिए गए मामला अटरिया थाने के अंतर्गत अलाईपुर मजरा गनेशपुर में वन माफियाओं द्वारा कटवा दिया गया जब मीडिया को इसकी जानकारी हुई तो कवरेज के लिए जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें जान घातक धमकी दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *